राशिफल एवं शनि की साढ़े साती

शनि की साढ़े साती व ढ़ैया का फल

शनि एक राशि में ढाई वर्ष तक रहता है। जब शनि राशि से बारहवें भाव में शनि प्रवेश करता है उसी समय से साढ़ेसाती प्रारंभ होती है। इस समय साढ़ेसाती मस्तक में कहलाती है । ढाई वर्ष बाद यह राशि में प्रवेश करती है । यह साढ़ेसाती का दूसरा चरण होता है और ह्रदय में कहलाती है तथा चंद्र राशि से द्वितीय स्थान में शनि जब प्रवेश करता है तब साढ़ेसाती का तीसरा चरण प्रारंभ होता है तथा साढ़ेसाती पांव में कहलाती है । इस प्रकार ढाई ढाई वर्ष तीन राशि में भ्रमण से साडे सात वर्ष होते हैं । जब जन्म राशि से दूसरी राशि में शनि प्रवेश करता है तब साढ़ेसाती समाप्त होती है। यदि जन्म का शनि अच्छी स्थिति का हो तो साढ़ेसाती ज्यादा परेशान नहीं करती किंतु जन्म कुंडली में शनि यदि नीच राशि या शत्रु राशि या अशुभ ग्रहों से युक्त हो तो साढ़ेसाती कष्ट करने वाली होती है। यदि जातक की मेष राशि हो तो पहले ढाई वर्ष शुभ मध्य के अशुभ तथा अंत के ढाई वर्ष शुभ होते हैं । वृष राशि वालों के लिए आरंभ के ढाई वर्ष अशुभ मध्य के ढाई वर्ष शुभ तथा अंत के ढाई वर्ष भी शुभ होते हैं । मिथुन राशि वालों के लिए आरंभ के ढाई वर्ष शुभ मध्य के अनुकूल एवं अंत के ढाई वर्ष सामान्य फल देते हैं । कर्क राशि वालों को आरंभ के ढाई वर्ष शुभ मध्य के मिश्रित फल वाले एवं अंत के ढाई वर्ष अशुभ होते हैं। सिंह राशि वालों को आरंभ के 5 वर्ष अशुभ एवं अंत के ढाई वर्ष शुभ होते हैं । कन्या राशि वालों को आरंभ के ढाई वर्ष अशुभ एवं शेष 5 वर्ष शुभ होते हैं । तुला राशि वालों को आरंभ के 5 वर्ष शुभ तथा अंत के ढाई वर्ष अशुभ होते हैं । वृश्चिक राशि वालों को आरंभ के ढाई वर्ष श्रेष्ठ, मध्य के ढाई वर्ष अशुभ तथा अंत के ढाई वर्ष सामान्य फल देते हैं। धनु राशि वालों को आरंभ के ढाई वर्ष अशुभ,मध्य के ढाई वर्ष शुभ तथा अंत के ढाई वर्ष सामान्य फल देते हैं। मकर राशि वालों को आरंभ के ढाई वर्ष शुभ मध्य के ढाई वर्ष सामान्य तथा अंत के ढाई वर्ष श्रेष्ठ फल देते हैं । कुंभ राशि वालों को आरंभ के ढाई वर्ष सामान्य तथा शेष 5 वर्ष शुभ फलदाई होते हैं । मीन राशि वालों को आरंभ के 5 वर्ष शुभ एवं शेष ढाई वर्ष अशुभ होते हैं ।साढ़ेसाती के प्रभाव का आंंकलन करने के साथ ही यह भी देखना चाहिए कि जातक की विंशोत्तरी दशा कैसी चल रही है ? यदि विंशोत्तरी दशा शुभ फल प्रदान करने वाली चल रही है तो वह साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव को भी कम करती है एवं यदि विंशोत्तरी दशा भी अशुभ फल कारी है तो साढ़ेसाती ज्यादा कष्टप्रद होती है। इसका विचार साढ़ेसाती के प्रभाव को देखने में करना नितांत आवश्यक है । मात्र साढ़ेसाती कह देने से की शनि अशुभ है साढ़ेसाती के वास्तविक फल का ज्ञान नहीं होता है।

शनि की साढ़ेसाती एवं ढैय्या का फल-

स्वर्ण पाद का शनि मिश्रित फल देता है। रजत पाद का शनि शुभ फल देता है। ताम्र पाद का शनि भी शुभ फल प्रदान करता है एवं लोह पाद का शनि पीड़ा कारक होता है।

ग्रहों का उपचार

ग्रहों का उपचार राहु की शांति दान हेतु जौ, चित्रा राजमा की दाल, गहथ की दाल, नमक, काला वस्त्र दक्षिणा सहित दान करना चाहिये।राहु की शांति हेतु त्रिगुणित राहु के मंत्र 54000 का योग्य ब्राह्मण से जप करवाना चाहिए तथा दुर्वा की समिधा से हवन कराना लाभप्रद रहता है । 2.केतु की शांति तिल, चित्राराजमा, काला वस्त्र ,एक चाकू एवं लहसुनिया पत्थर दान करें एवं योग्य ब्राह्मण से केतु की शांति के लिए त्रिगुणित 51 हजार जप करवाएं एवं कुशा की समिधा से हवन कराना लाभप्रद रहेगा। 3.बृहस्पति की शांति पीली चने की दाल पीला वस्त्र कांशी की कटोरी में घी पीले पके केले एवं हल्दी दक्षिणा सहित ब्राह्मण को दान करनी चाहिए तथा गुरु की शांति के लिए त्रिगुणित 57000 जप योग्य ब्राह्मण से कराने चाहिए। 4.शनि की शांति शनि की शांति के लिए 69000 शनि के मंत्र का जप कराना चाहिए तथा शनि की समिधा शमी से होम कराना लाभप्रद रहता है । 5.शनि की साढ़े साती व ढ़ैया की षान्ति हेतु महामृत्युंजय के सवा लाख जप तथा शनि के दान व जप कराने चाहिये । काली उड़द, काला वस्त्र, लोहे के छाया पात्र में सरसों का तेल भरकर अपनी छाया देखकर दक्षिणा डालकर दान करें।

शनि की साढ़े साती व ढ़ैया का फल

29 मार्च सन 2025 को शनि मीन राशि में प्रवेश करेगा। शनि के राशि परिवर्तन के समय में चंद्रमा मीन राशि में है। पूरे वर्ष संवत् 2082 में शनि मीन राशि में ही संचार करेगा। मीन राशि के शनि की साढेसाती एवं ढैय्या का फल इस प्रकार है- मेष राशि वालों को लोहे के पाये में मस्तक पर चढ़ती साढ़ेसाती होने से कष्ट, अशांति एवं व्यय की अधिकता होगी तथा मान सम्मान में भी कमी होगी। सिंह राशि वालों को शनि की ढैय्या लोहे के पाद में होने से कष्ट ,अशांति ,व्यय की अधिकता एवं मान सम्मान में कमी होगी। धनु राशि - धनु राशि वालों को शनि की ढैय्या लोहे के पाद में होने से कष्ट ,अशांति एवं अपव्यय होगा तथा मान सम्मान में कमी होगी। कुंभ राशि वालों को चांदी के पाये में उतरती साढेसाती होने से मान - सम्मान में वृद्धि ,धन लाभ ,कारोबार का विस्तार ,सुख - शांति होगी। मीन राशि वालों को साढ़ेसाती सोने के पाये में हृदय में होने से मान - सम्मान में वृद्धि ,धन लाभ ,कारोबार का विस्तार ,मंगल कार्य होंगें।

राहु का राशियों पर प्रभाव

दिनांक 18 मई 2025 को रात्रि 7 बजकर 29 मिनट पर राहु कुंभ राशि में तथा केतु सिंह राशि में प्रवेश करेगा। विभिन्न राशियों पर राहु के संक्रमण का प्रभाव निम्न प्रकार से होगा-

- मेष राशि - मेष राशि वालों को आर्थिक रूप से लाभप्रद रहेगा तथा कारोबार में वृद्धि होगी , मानसिक प्रसन्नता रहेगी , रुके कार्य बनेंगें , मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। वृष राशि - वृष राशि वालों को अपव्यय की अधिकता होगी , अनावश्यक विवाद होगा , मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा , कार्यों में बाधा होगी , कारोबार में कमी होगी। मिथुन राशि - मिथुन राशि वालों को परिश्रम अधिक फल अल्प मिलेगा तथा व्यय की अधिकता होगी , कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी , मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा। कर्क राशि - कर्क राशि वालों को राहु के राशि से अष्टम स्थान में होने से स्वास्थ्य संबंधी चिंता होगी , विशेषकर उदर विकार होगा , धन का अपव्यय भी होगा तथा कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी , आय में कमी होगी।

-

- जिन राशि वालों के लिए राहु पीड़ा कारक लिखा गया है उन्हें चाहिए कि राहु के मंत्र का 3 गुणा अर्थात 54000 मंत्र का जाप कराएं एवं दशांश हवन कराएं जिसमें कि दूर्वा को समिधा के रूप में प्रयोग किया जाए तो वह राहु के कुप्रभाव को शांत करेगा।

वैदिक राशिफल क्या है ?

हम सभी जानते है की वैदिक ज्योतिष का सम्बन्ध १२ घर १२ राशियाँ और नौ ग्रहों से है, जानने की कोशिश करते है की ज्योतिष किन सिद्धांतो पर कार्य करता है और इसके पीछे छिपे क्या तथ्य है तथा लाखों लोग इस विज्ञानं से किस प्रकार जुड़े हुए है ! ज्योतिष एक ऐसी कार्य प्रणली है जिसके द्वारा मनुष्यों को अपने पिछले जन्मो के कर्मो का फल प्राप्त होता है ! अच्छे कर्मो का अच्छा फल तथा बुरे कर्मो का बुरा फल ! मान लो यदि आपने अपने पिछले जन्म में अच्छे कर्म किये है तो इस जन्म में आप एक सुखी जीवन व्यतीत करेंगे ! कम परिश्रम से भी अधिक फल की प्राप्ति करेंगे, परन्तु यदि आपने यदि अपने पिछले जन्म में सिर्फ बुरे ही बुरे कर्म किये है तो अगला जन्म आपके बुरे कर्मो का फल देगा ! पूरा जीवन दुःख और परेशानियों से भरा और अधिक से अधिक महनत करने पर भी फल की प्रति नहीं होगी ! और यही कारण है की लाखों लोग जीवन भर संघर्ष करने पर भी कुछ प्राप्त नहीं कर पाते और दूसरी तरफ कम परिश्रमी लोग अपने जीवन में बैठे बीठाय बहुत कुछ हांसिल कर लेते है

तो क्या ऐसा और कोई जरिया नहीं है जिसके द्वारा हम अपने पिछले जन्मों के कर्मो का पश्चताप कर सके और इस जीवन को सुखी कर सके ? जी हाँ यही पर वैदिक ज्योतिष अपनी भूमिका निभाता है, किसी भी जातक की कुंडली में हर एक गृह का अपना कार्य निर्धरित होता है , मान लो यदि गृह द्वारा आपको जीवन में तरक्की प्राप्त होनी है तो उस गृह को आपके लिए यह करना होगा, और यदि किसी गृह के द्वारा आपको जीवन में कष्ट दिए जाने है तो वह कष्ट अवश्य देगा ! हर गृह के द्वारा दिया जाने वाला फल आपके पिछले जन्म के कर्मो द्वारा पूर्व निर्धारित हो जाता है ! आप इन ग्रहों के उचित पूजा पाठ, दान और उपायों द्वारा इनसे मिलने वाले कष्टों में कमी ला सकते है और इन ग्रहों के रत्नों द्वारा इनसे प्राप्त होने वाले शुभ फलों में वृद्धि कर अधिक लाभ उठा सकते है !


vedic jyotish

मेष (Mesh)

इसका राशि स्वामी मंगल है तथा यह राशि पूर्व दिशा की स्वामिनी है। यह राशि पुरुष-जाति, लाल-पीले वर्ग, वर्ण कांतिहीन, क्षत्रिय वर्ण, अग्नि तत्व वाली, चर संज्ञक समान अंगों वाली, अल्प सन्ततिवान तथा पित्त प्रकृति कारक है। इसका स्वभाव अहंकारी, साहसी तथा मित्रों के प्रति दयालुता का है। इसके द्वारा मस्तक का विचार किया जाता है। नाम का प्रथम अक्षर जिस राशि के आगे लिखा हो वही राशि होती है एवं उसके आगे लिखा राशिफल सामान्यतया मिलता है । सूक्ष्म फलित विचार जन्म समय के आधार पर निकाली गई दशांओं से करवाना चाहिय े । द्वादश राशि फल एवं शनि की साढे़ साती-ढ़ैया का फल ) नाम का प्रथम अक्षर जिस राशि के आगे लिखा हो वही राशि होती है एवं उसके आगे लिखा राशिफल सामान्यतया मिलता है । सूक्ष्म फलित विचार जन्म समय के आधार पर निकाली गई दशाओं से करवाना चाहिये ।

सन 2025 का राशिफल-

मेष राशि - चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ - सन 2025 ईस्वी

मेष राशि मेष राशि - जनवरी में स्वास्थ्य संबंधी चिंता रह सकती है, आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल है ,संतान पक्ष की चिंता रहेगी ,राज्य पक्ष से लाभ संभव है। स्त्री पक्ष से लाभ होगा, कारोबार के विस्तार की संभावना है । फरवरी मास में कारोबार उत्तम होगा ,आर्थिक लाभ की दृष्टि से शुभ फल कारक है, पारिवारिक वातावरण प्रसन्नता का रहेगा ,अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, मित्रों से भी सहयोग प्राप्त होगा । मार्च मास में यद्यपि कारोबार की दृष्टि से समय अनुकूल है किंतु इस अवधि में स्वास्थ्य कुछ विपरीत रह सकता है तथा अपव्यय की अधिकता होगी, मानसिक चिंता भी इस अवधि में रहेगी। मेष राशि - अप्रैल मास में आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी किंतु व्यय की अधिकता भी होगी तथा कारोबार मध्यम रहेगा, संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी,पारिवारिक समस्याएं भी बनी रहेंगीं, स्वास्थ्य साधारण विपरीत रह सकता है, पत्नी पक्ष से प्रसन्नता होगी, प्रयासों से कार्यों में सफलता मिलेगी । मई मास में कारोबार सामान्य रहेगा, आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी, रुके कार्य बनेंगें, यात्राओं से लाभ संभव है, पारिवारिक प्रसन्नता रहेगी। जून मास में मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, कार्यों में सफलता मिलेगी, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, संतान पक्ष की चिंता रहेगी, पत्नी पक्ष से प्रसन्नता होगी, दौड़ भाग से विशेष लाभ होगा । मेष राशि जुलाई मास में कारोबार सामान्य रहेगा ,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी ,रुके कार्य बनेंगें, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, संतान पक्ष की चिंता रहेगी, स्वयं के स्वभाव में कुछ तेजी भी इस अवधि भी रहेगी। अगस्त मास में कारोबार सामान्य रहेगा ,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी ,संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी, शत्रु पराजित होंगें, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। मेष राशि सितंबर मास में कारोबार सामान्य रहेगा, रुके कार्य बनेंगें, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा ,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, इस अवधि में पारिवारिक चिंता रहेगी, स्वभाव में कुछ तेजी भी इस अवधि में रहेगी। अक्टूबर मास में पारिवारिक चिंता रहेगी ,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, दौड़ - भाग से लाभ होगा, स्वयं के स्वभाव में भी कुछ तेजी भी इस अवधि में रहेगी। नवंबर मास में स्वयं का स्वास्थ्य विपरीत रहेगा, रुके कार्य बनेंगें, पारिवारिक प्रसन्नता होगी , कार्य क्षेत्र सामान्य रहेगा, इस अवधि में मित्रों का सहयोग प्राप्त नहीं होगा किंतु आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल रहेगा।मेष राशि दिसंबर 2025 में कार्यों में परिश्रम अधिक करने पर ही सफलता मिलेगी किंतु अकस्मात् विशेष आर्थिक लाभ संभव है। कार्यक्षेत्र का विस्तार भी इस अवधि में संभव है। संतान पक्ष की चिंता रहेगी। जनवरी 2026 में कारोबार उत्तम रहेगा। रुके कार्य बनेंगें, राज्य पक्ष से भी इस अवधि में लाभ संभव है।शत्रु पराजित होंगें। कारोबार का विस्तार भी इस अवधि में संभव है।

वृषभ (Vrushabh)

इसका राशि स्वामी शुक्र है तथा यह दक्षिण दिशा की स्वामिनी है। यह राशि स्त्री जाति, श्वेत वर्ण, कान्तिहीन, वैश्य वर्ण, भूमि तत्व वाली, स्थिर संज्ञक, शिथिल शरीर, शुभकारक तथा महाशब्दकारी है। इसका स्वभाव स्वार्थी, सांसारिक कार्यों में दक्षता तथा बुद्धिमत्ता से काम लेने का है। इसे अर्द्धजलराशि भी कहा जाताहै

वृष राशि - ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो -सन 2025 ईस्वी वृष राशि वृष राशि - जनवरी मास में कारोबार उत्तम होगा , रुके कार्य बनेंगें, यात्रा द्वारा लाभ संभव है , स्वयं का स्वास्थ्य कुछ विपरीत रह सकता है, सन्तान पक्ष की चिंता रहेगी। फरवरी मास में राज्य पक्ष से लाभ संभव है , रुके कार्य बनेंगें , संपत्ति द्वारा लाभ संभव है, मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी। मार्च मास में कारोबार उत्तम होगा , रुके कार्य बनेंगें , संपत्ति द्वारा लाभ संभव है , मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी। वृष राशि - अप्रैल मास में कारोबार उत्तम होगा, रुके कार्य बनेंगें, आर्थिक लाभ उत्तम होगा, संतान पक्ष की चिंता रहेगी, इस अवधि में संपत्ति का निर्माण या क्रय या संपत्ति द्वारा लाभ संभव है, मई मास में यात्राओं की अधिकता होगी, पारिवारिक चिंता रहेगी, शत्रु कार्यों में बाधा उत्पन्न करेंगें किंतु आर्थिक लाभ की दृष्टि से समय अनुकूल है। जून मास में पारिवारिक चिंता रहेगी , धन का अपव्यय अधिक होगा , कारोबार में वृद्धि होगी , संपत्ति के संदर्भ में व्यय संभव है, पारिवारिक चिंता भी रहेगी, संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी। वृष राशि जुलाई मास में आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा, अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, पारिवारिक चिंता रहेगी, कारोबार का विस्तार संभव है। अगस्त मास में स्वभाव में कुछ तेजी रहेगी , संतान पक्ष की चिंता रहेगी , आर्थिक लाभ की दृष्टि से समय अनुकूल है , कार्यों में कुछ लोग बाधा उत्पन्न करेंगे किंतु अपने पराक्रम से आप कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। वृष राशि सितंबर मास में आर्थिक लाभ उत्तम होगा, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा ,रुके कार्य बनेंगें, संपत्ति - वाहन आदि का क्रय संभव है, संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी। अक्टूबर मास में यात्राओं की अधिकता होगी, यात्राओं द्वारा लाभ संभव है, कारोबार उत्तम रहेगा किंतु पारिवारिक चिंता भी रहेगी, शत्रु पराजित होंगें, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। नवंबर मास में आर्थिक लाभ सामान्य होगा, पत्नी पक्ष की चिंता रहेगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, रुके कार्य बनेंगें, संतान पक्ष की चिंता रहेगी।वृष राशि दिसंबर 2025 में कारोबार सामान्य होगा, कुछ कार्यों में बाधा भी उत्पन्न होगी। पत्नी पक्ष से प्रसन्नता प्राप्त होगी। विशेष प्रयासों से कार्य बनेंगें। मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। जनवरी 2026 में कार्यों में सफलता मिलेगी। रुके कार्य बनेंगें।मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। अपने पराक्रम से आप विशेष लाभ प्राप्त करेंगें ।साधारण पारिवारिक चिंता भी रहेगी। ।

मिथुन (Mithun)

इसका राशि स्वामी बुध है। यह पश्चिम दिशा की स्वामिनी है। यह राशि पुरुष जाति, हरित वर्ण, चिकनी, शूद्र वर्ण, पश्चिम वायु तत्व वाली, ऊष्ण, महाशब्दकारी, मध्यम संतति वाली, शिथिल तथा विषमोदयी है। इसका स्वभाव शिल्पी तथा विद्याध्ययनी है। इसके द्वारा शरीर के कंधों तथा बाजुओं का विचार किया जाता है।

मिथुन राशि - का, की, कू, के, को, हा, छ, घ, ड.- 15- सन 2025 ईस्वी मिथुन राशि - जनवरी माह में स्वयं का स्वास्थ्य कुछ विपरीत रहेगा, रुके कार्य बनेंगें, मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी । फरवरी मास में स्वभाव में कुछ तेजी रहेगी, कार्यों में सफलता मिलेगी, परिश्रम अधिक करना पड़ेगा, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, धन का व्यय अधिक होगा, पत्नी पक्ष की चिंता रहेगी। मार्च मास में स्वभाव में तेजी रहेगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, राज्य पक्ष से लाभ संभव है, रुके कार्य बनेंगें, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , लाभकारी यात्रा संभव है। मिथुन राशि वालों को शनि रजत पाद में चांदी के पाये में रहेगा जो की शुभ फल कारक है। मिथुन राशि - अप्रैल मास र्मे कारोबार सामान्य होगा, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी , आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, यात्राओं द्वारा लाभ संभव है । मई मास में कारोबार उत्तम होगा, आर्थिक लाभ की दृष्टि से समय अनुकूल है, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, रुके कार्य बनेंगें, संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी। जून मास में कारोबार उत्तम होगा, यात्राओं द्वारा लाभ संभव है , इस अवधि में राज्य पक्ष से भी लाभ संभव है, संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी, अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें। मिथुन राशि राशि जुलाई मास में कारोबार उत्तम होगा, आर्थिक लाभ की दृष्टि से समय अनुकूल है , अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगे , संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी, कारोबार का विस्तार भी इस अवधि में संभव है। अगस्त मास में आर्थिक लाभ उत्तम होगा, संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी ,मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी तथापि यात्राओं की भी अधिकता होगी । मिथुन राशि सितंबर मास में आर्थिक लाभ सामान्य होगा, अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें , यात्राओं की संभावना अधिक है, स्वभाव में भी कुछ तेजी रहेगी ,संतान पक्ष की चिंता भी इस अवधि में रहेगी। अक्टूबर मास में आर्थिक लाभ उत्तम होगा, कारोबार के विस्तार की संभावना है, संपत्ति द्वारा या संपत्ति का लाभ संभव है। मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा, अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, नवंबर मास में शत्रु पराजित होंगें, शत्रु द्वारा लाभ संभव है ,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, कारोबार का विस्तर होगा, यात्राओं की अधिकता रहेगी अथवा भाग - दौड़ से लाभ प्राप्त होगा, संतान पक्ष से प्रसन्नता प्राप्त होगी।मिथुन राशि - दिसंबर 2025 में आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल है। पत्नी पक्ष की चिंता रहेगी। कारोबार सामान्य रहेगा। मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा तथा मानसिक चिंता भी इस अवधि में बनी रहेगी। स्वास्थ्य साधारण विपरीत रह सकता है। जनवरी 2026 में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, स्वास्थ विपरीत रहेगा। कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी। मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा। अपने पराक्रम से ही लाभ प्राप्त करेंगें।

कर्क (Karka)

इसका राशि स्वामी चंद्रमा है। यह उत्तर दिशा की स्वामिनी है। यह राशि स्त्री जाति, रक्त धवल मिश्रित वर्ण, जलचारी, सौम्य तथा कफ प्रकृति वाली, बहुसंतान एवं चरण रात्रिबली तथा समोदयी है। इसका स्वभाव लज्जा, सांसारिक उन्नति के लिए प्रयत्नशील रहना तथा समय के अनुसार चलना है। इसके द्वारा वक्षस्थल पर विचार किया जाता है।

कर्क राशि - ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो सन 2025 ईस्वी कर्क राशि- कर्क राशि - जनवरी मास में कारोबार मध्यम रहेगा , धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी , यात्रा की संभावना है, आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा, मान प्रतिष्ठा में कमी होगी। फरवरी मास में कारोबार मध्यम रहेगा,स्वयं का स्वास्थ्य कुछ विपरीत रहेगा, कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी, व्यय की अधिकता भी इस अवधि में रहेगी, संतान पक्ष की चिंता संभव है। मार्च-मास में अधिक परिश्रम से कार्य बनेंगें, मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा , आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी, संतान पक्ष की चिंता रहेगी , नए कार्य की संभावना है । कर्क राशि वालों को शनि लोह पाद पर रहेगा जो की पीड़ा कारक है, कर्क राशि - अप्रैल मास में कारोबार उत्तम होगा , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, रुके कार्य बनेंगें, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , यात्राओं द्वारा लाभ संभव है , स्वभाव में कुछ तेजी रहेगी । मई मास में कारोबार अनुकूल होगा, रुके कार्य बनेंगें, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, संतान पक्ष की चिंता रहेगी , स्वभाव में कुछ तेजी भी इस अवधि में रहेगी , संपत्ति का लाभ या संपत्ति द्वारा लाभ या संपत्ति का निर्माण संभव है । जून मास में आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , भाग दौड़ के कार्यों से सफलता मिलेगी , कारोबार उत्तम रहेगा , कारोबार के विस्तार की भी संभावना है , कुछ उदर विकार से भी स्वास्थ्य विपरीत इस अवधि में रह सकता है। कर्क राशि जुलाई मास में कारोबार उत्तम होगा, व्यय की अधिकता रहेगी, रुके कार्य बनेंगे, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , पारिवारिक प्रसन्नता रहेगी , संपत्ति वाहन आदि का क्रय इस अवधि में संभव है , उदर विकार भी रहेगा। अगस्त मास में अपव्यय की अधिकता होगी आर्थिक लाभ उत्तम होगा , मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा, अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, स्वास्थ्य साधारण विपरीत रहेगा ,धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी। कर्क राशि सितंबर मास में परिश्रम से लाभ प्राप्त होगा, कारोबार सामान्य रहेगा, अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, मान प्रतिष्ठा में कुछ कमी रहेगी, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय साधारण विपरीत है। अक्टूबर मास में कारोबार उत्तम होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी, रुके कार्य बनेंगें, शत्रु पराजित होंगें। नवंबर मास में कारोबार उत्तम होगा, कारोबार के विस्तार की संभावना है, भूमि - मकान आदि के क्रय या निर्माण की संभावना है, स्वभाव में कुछ तेजी रहेगी , स्वास्थ्य साधारण विपरीत रह सकताहै।कर्क राशि- दिसंबर 2025 में कारोबार सामान्य रहेगा। धन का अपव्यय अधिक होगा। संतान पक्ष की साधारण चिंता भी रहेगी। मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा। जनवरी 2026 में कारोबार उत्तम होगा। आर्थिक लाभ की दृष्टि से भी समय अनुकूल है। धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी। संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी। व्यय की भी अधिकता होगी।

सिंह (Sinh)

इसका राशि स्वामी सूर्य है। यह पूर्व दिशा की स्वामिनी है। यह राशि पुरुष जाति, पीत वर्ण, क्षत्रिय वर्ण, पित्त प्रकृति, अग्नि तत्व वाली, ऊष्ण स्वभाव, पुष्ट शरीर, यात्राप्रिय, अल्प सन्तानविद् तथा निर्जल है। इसका स्वभाव मेष राशि के समान है, परंतु इसमें उदारता एवं स्वातन्त्र्यप्रियता अधिक पाई जाती है। इसके द्वारा हृदय का विचार किया जाता है।

सिंह राशि - मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, सन 2025 ईस्वी सिंह राशि- सिंह राशि - जनवरी मास में स्वास्थ्य साधारण विपरीत रहेगा, कार्यों में सफलता मिलेगी, यात्रा की संभावना है, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, कारोबार सामान्य रहेगा। फरवरी मास में रुके कार्य बनेंगें, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, साधारण स्वास्थ्य संबंधी चिंता भी रहेगी। मार्च-मास में रुके कार्य बनेंगें, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा ,धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी, साधारण स्वास्थ्य संबंधी चिंता भी रहेगी, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी। सिंह राशि- अप्रैल मास में कारोबार सामान्य रहेगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, दौड़ - भाग से विशेष लाभ होगा, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , यात्राओं की अधिकता होगी। मई मास में स्वास्थ्य साधारण विपरीत रहेगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, भाग- दौड से लाभ प्राप्त होगा। जून मास में स्वभाव में कुछ तेजी रहेगी, आर्थिक लाभ उत्तम होगा, कार्यों में सफलता मिलेगी , पत्नी पक्ष की चिंता रहेगीी। सिंह राशि जुलाई मास में कारोबार उत्तम होगा ,नए कार्य की भी संभावना है ,आर्थिक लाभ उत्तम होगा ,पत्नी पक्ष की चिंता रहेगी संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी ।अगस्त मास में कारोबार उत्तम होगा, कारोबार के विस्तार की भी संभावना है , आर्थिक लाभ सामान्य होगा, मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा ,पत्नी पक्ष की चिंता रहेगी। सिंह राशि सितंबर मास में कारोबार उत्तम होगा, मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा ,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, मान प्रतिष्ठा में कुछ कमी रहेगी, संतान पक्ष से प्रसन्नता हो प्राप्त होगी। अक्टूबर मास में कारोबार उत्तम होगा, मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा ,अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी, संतान पक्ष से प्रसन्नता प्राप्त होगी , पत्नी पक्ष की चिंता रहेगी, यात्राओं की अधिकता संभव है। नवंबर मास में कारोबार उत्तम होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल होगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, संतान पक्ष से प्रसन्नता प्राप्त होगी।

कन्या (Kanya)

इसका राशि स्वामी बुध है। यह दक्षिण दिशा की स्वामिनी है। यह राशि स्त्री जाति, पिंगल वर्ण, द्विस्वभाव, वायु तथा शीत प्रकृति, पृथ्वी तत्व वाली, रात्रिबली तथा अल्प सन्तति वाली है। इसका स्वभाव मिथुन राशि जैसा है, परंतु यह अपनी उन्नति तथा सम्मान पर विशेष रूप से ध्यान देती है। इसके द्वारा पेट का विचार किया जाता है।

कन्या राशि - टो, पा, पी, पू, पे, पो, श, ण, ठ - सन 2025 ईस्वी कन्या राशि कन्या राशि - जनवरी मास में कार्यों में सफलता मिलेगी, रुके कार्य बनेंगें, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, संतान पक्ष की चिंता रहेगी। फरवरी मास में कारोबार मध्यम होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा ,रुके कार्य बनेंगें। मार्च-मास में कारोबार सामान्य होगा , रुके कार्य बनेंगें, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा ,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , यात्रा की संभावना है । कन्या राशि - अप्रैल मास में कारोबार उत्तम होगा, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , आर्थिक स्थिति उत्तम होगी, स्वयं का स्वास्थ्य साधारण विपरीत रह सकता है। मई मास में कारोबार उत्तम होगा ,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, भूमि - मकान-वाहन आदि संपत्ति का निर्माण या क्रय की संभावना है। जून मास में कारोबार उत्तम होगा ,आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी ,स्वास्थ्य साधारण विपरीत रहेगा, पत्नी पक्ष की चिंता भी रहेगी। कन्या राशि जुलाई मास में कारोबार उत्तम रहेगा मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, रुके कार्य बनेंगें, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी किंतु साधारण स्वास्थ्य संबंधी चिंता भी स्वयं को रहेगी ।अगस्त मास में कारोबार उत्तम होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, स्वास्थ्य साधारण विपरीत रहेगा ,स्वभाव में कुछ तेजी भी इस अवधि भी में रहेगी। कन्या राशि सितंबर मास में कारोबार उत्तम होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल होगी, इस अवधि में अपव्यय की अधिकता होगी, संपत्ति के क्रय आदि करने का भी योग इस अवधि में है। अक्टूबर मास में कारोबार उत्तम होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, अपव्यय की भी इस अवधि में अधिकता होगी, साधारण स्वास्थ्य संबंधी चिंता संभव है, पत्नी के स्वास्थ्य की भी इस अवधि में चिंता रहेगी, संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी। नवंबर मास में कारोबार उत्तम होगा, रुके कार्य बनेंगें अपने परिश्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, इस अवधि में विशेष योजना की भी संभावना है , मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

तुला (Tula)

इसका राशि स्वामी शुक्र है। यह पश्चिम दिशा की स्वामिनी है। यह राशि पुरुष जाति, श्याम वर्ण, चर संज्ञक, वायु तत्व वाली, दिनबलि, क्रूर स्वभाव, शीर्षोदयी, अल्प सन्ततिवान तथा पादजल राशि है। इसका स्वभाव ज्ञान-प्रिय, राजनीतिज्ञ, विचारशील एवं कार्य सम्पादक है। इसके द्वारा नाभि से नीचे के अंगों का विचार किया जाता है।

तुला राशि - रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते-ा ।

सन 2025 ईस्वी

तुला राशि तुला राशि - जनवरी मास में कारोबार सामान्य होगा , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , मान प्रतिष्ठा में कुछ कमी आएगी , यात्रा की संभावना है या स्थान परिवर्तन संभव है , संपत्ति द्वारा भी लाभ संभव है। फरवरी मास में आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , कार्यों में कुछ बाधा उत्पन्न होगी , मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा , संतान पक्ष की चिंता रहेगी । मार्च में शत्रु बाधा उत्पन्न करेंगें, कारोबार मध्यम होगा , आर्थिक स्थिति मध्य होगी, मानसिक चिंता इस अवधि में बनी रहेगी , साधारण उदर विकार एवं स्वास्थ्य संबंधी चिंता भी इस अवधि में रहेगी। तुला राशि - अप्रैल मास में कारोबार सामान्य रहेगा, आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी, स्वास्थ्य साधारण विपरीत रह सकता है , अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं, राज्य पक्ष से लाभ प्राप्त होना संभव है, संतान पक्ष की चिंता रहेगी । मई मास में कारोबार मध्यम होगा, आर्थिक स्थिति मध्यम होगी , स्वास्थ्य साधारण विपरीत रह सकता है , दौड़ - भाग से लाभ प्राप्त होगा । जून मास में रुके कार्य बनेंगें, आर्थिक स्थिति अनुकूल होगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , संतान पक्ष की चिंता रहेगी, तुला राशि जुलाई मास में कारोबार उत्तम होगा ,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, पत्नी पक्ष से प्रसन्नता होगी, संतान पक्ष की चिंता रहेगी ।अगस्त मास में कारोबार उत्तम होगा, कार्यक्षेत्र का विस्तार संभव है, यात्राओं द्वारा लाभ संभव है ,शत्रु पराजित होंगें, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, पत्नी पक्ष की चिंता रहेगी। तुला राशि सितंबर मास में आर्थिक लाभ उत्तम होगा, कारोबार की वृद्धि होगी, दौड़ भाग से विशेष लाभ प्राप्त होगा, संपत्ति संबंधी विवाद संभव है, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, कुछ पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। अक्टूबर मास में कारोबार उत्तम होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , स्वभाव में कुछ तेजी भी रहेगी, संतान पक्ष की चिंता रहेगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नवंबर मास में कारोबार उत्तम होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, प्रयासों से कारोबार का विस्तार होगा, पारिवारिक चिंता बनी रहेगी,पत्नी पक्ष से प्रसन्नता संभव है ।

वृश्चिक (Vrushchik)

इसका राशि स्वामी मंगल है। यह उत्तर दिशा की स्वामिनी है। यह राशि स्त्री जाति, शुभ वर्ण, कफ प्रकृति, ब्राह्मण वर्ण, उत्तर दिशा की स्वामिनी, रात्रिबली, बहु सन्ततिवान तथा अर्द्धजल तत्व वाली है। इसका स्वभाव स्पष्टवादी, निर्मल, दृढ़ प्रतिज्ञ, हठी तथा दम्भी है। इसके द्वारा जननेन्द्रिय का विचार किया जाता है।

वृश्चिक राशि -तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू -सन 2025 ईस्वी वृश्चिक राशि - जनवरी मास में कारोबार मध्यम होगा , परिश्रम अधिक फल कम मिलेगा , मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा, संपत्ति द्वारा लाभ संभव है। फरवरी मास में कारोबार सामान्य होगा , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, ज्वर आदि से स्वयं को पीड़ा संभव है , पारिवारिक चिंता भी इस अवधि में रहेगी , यात्रा का योग बन सकता है या स्थान परिवर्तन संभव है। मार्च मास में कारोबार सामान्य होगा तथा कारोबार के विस्तार की योजना भी बनेगी , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , स्वयं को ज्वर आदि से पीड़ा संभव है। वृश्चिक राशि - अप्रैल मास में कारोबार उत्तम होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा , साधारण स्वास्थ्य संबंधी चिंता संभव है, संतान पक्ष की भी चिंता रहेगी । मई मास में कारोबार सामान्य होगा, स्वास्थ्य साधारण विपरीत रहेगा, उदर विकार से पीड़ा संभव है, दौड़ - भाग से ज्यादा लाभ प्राप्त होगा, पत्नी पक्ष से प्रसन्नता होगी । जून मास में कारोबार सामान्य होगा ,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, किंतु इस अवधि में स्वास्थ्य संबंधी चिंता भी रहेगी तथा पारिवारिक चिंता रहेगी, मान - प्रतिष्ठा में कमी होगी। वृश्चिक राशि जुलाई मास में कारोबार उत्तम होगा, रुके कार्य बनेंगें, अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, कारोबार के विस्तार की भी संभावना है, पत्नी पक्ष से प्रसन्नता होगी, साधारण उदर विकार इस अवधि में रह सकता है।अगस्त मास में कारोबार उत्तम होगा, रुके कार्य बनेंगें, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा किंतु पारिवारिक चिंता भी बनी रहेगी ,अपना स्वास्थ्य भी साधारण विपरीत रह सकता है। वृश्चिक राशि सितंबर मास में कारोबार उत्तम होगा, आर्थिक लाभ की दृष्टि से समय अनुकूल है ,कारोबार के विस्तार की भी संभावना है। साधारण उदर विकार रहेगा, पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। अक्टूबर मास में कारोबार माध्यम होगा, दौड़ भाग से ज्यादा लाभ प्राप्त होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, मान प्रतिष्ठा में कुछ कमी रहेगी। नवंबर मास में कारोबार उत्तम होगा, स्वभाव में कुछ तेजी रहेगी ,दौड़ भाग से लाभ अधिक होगा, धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी।

 

धनु (Dhanu)

इसका राशि स्वामी गुरु है। यह पूर्व दिशा की स्वामिनी है। यह राशि पुरुष जाति, स्वर्ण वर्ण, द्विस्वभाव, क्षत्रिय वर्ण, दिनबली, पित्त प्रकृति, अग्नि तत्व वाली, अल्प सन्ततिवान, दृढ़ शरीर तथा अर्द्धजल तत्व वाली राशि है। इसका स्वभाव करुणामय, मर्यादाशील तथा अधिकारप्रिय है। इसके द्वारा पाँवों की संधि तथा जंघाओं पर विचार किया जाता है।धनु राशि - ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे सन 2024 ईस्वी धनु राशि - जनवरी मास में कारोबार सामान्य होगा , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , दौड़ - भाग से विशेष लाभ प्राप्त होगा , संतान पक्ष की चिंता रहेगी तथा स्वयं का स्वास्थ्य कुछ विपरीत रहेगा । फरवरी मास में कारोबार सामान्य रहेगा , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , पत्नी पक्ष की चिंता रहेगी , स्वभाव में कुछ तेजी भी इस अवधि में रहेगी। मार्च मास में कारोबार उत्तम रहेगा , रुके कार्य बनेंगें , मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , अपने परिश्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें , कारोबार का विस्तार भी संभव है , संतान पक्ष की चिंता रहेगी। धनु राशि - अप्रैल मास में कारोबार उत्तम होगा, इस अवधि में संपत्ति निर्माण या संपत्ति क्रय संभव है,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी ,कुछ ज्वर आदि विकार उदर विकार इस अवधि में संभव है, पत्नी पक्ष की चिंता भी इस अवधि में संभव है। मई मास में कारोबार सामान्य होगा, दौड़ - भाग से लाभ अधिक होगा ,अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, शत्रु पराजित होंगें, शत्रु से विवाद में लाभ होना संभव है, संपत्ति से लाभ या संपत्ति का क्रय या संपत्ति का निर्माण इस अवधि में संभव है। जून मास में कारोबार उत्तम होगा, आर्थिक लाभ की दृष्टि से समय अनुकूल है , धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी , पत्नी पक्ष से प्रसन्नता इस अवधि में संभव है। धनु राशि जुलाई मास में कारोबार मध्यम होगा ,दौड़ भाग से लाभ होगा, मान - प्रतिष्ठा में कुछ कमी रहेगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा। अगस्त मास में कारोबार सामान्य रहेगा, मान - प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, रुके कार्य बनाने का प्रयास करें ,कार्यों के सफल होने की संभावना है। धनु राशि सितंबर मास में कारोबार उत्तम होगा, आर्थिक लाभ की दृष्टि से समय अनुकूल है, रुके कार्य बनेंगें, मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, राज्य पक्ष से भी लाभ संभव है। अक्टूबर मास में कारोबार उत्तम होगा ,आर्थिक लाभ की दृष्टि से समय अनुकूल है, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, धार्मिक कार्यों में रुचि इस अवधि में रहेगी। नवंबर मास में कारोबार मध्यम रहेगा, परिश्रम अधिक लाभ कम होगा, आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा।

मकर (Makar)

इसका राशि स्वामी शनि है। यह दक्षिण दिशा की स्वामिनी है। यह राशि स्त्री जाति, पिंगल वर्ण, रात्रिबली, वैश्य वर्ण, पृथ्वी तत्व वाली, शिथिल शरीर तथा वात प्रकृति वाली है। इसका स्वभाव उच्च स्थिति का अभिलाषी है। इसके द्वारा पाँव के घुटनों का विचार किया जाता है।मकर राशि भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी सन 2024 ईस्वी मकर राशि - जनवरी मास में कार्यों में सफलता मिलेगी , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , रुके कार्य बनेगें , पत्नी पक्ष की चिंता रहेगी , संतान पक्ष से प्रसन्नता प्राप्त होगी। फरवरी मास में कार्यों मे सफलता प्राप्त होगी , रुके कार्य बनेंगें , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , संतान पक्ष से प्रसन्नता प्राप्त होगी। मार्च-मास में कारोबार उत्तम होगा , रुके कार्य बनेंगें , अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें , संतान पक्ष से प्रसन्नता प्राप्त होगी , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी। मकर राशि - अप्रैल मास में कारोबार उत्तम होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, अपने परिश्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, पत्नी पक्ष की चिंता रहेगी , यात्रा द्वारा लाभ संभव होगा । मई मास में कारोबार उत्तम होगा, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा ,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, साधारण उदर विकार रहेगा, संतान पक्ष की चिंता होगी । जून मास में आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी ,संपत्ति के क्रय या निर्माण की संभावना है ,अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, साधारण स्वास्थ्य की समस्या भी इस अवधि में रहेगी । मकर राशि जुलाई मास में कारोबार उत्तम होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी किंतु व्यय की भी अधिकता रहेगी, स्वास्थ्य कुछ विपरीत रहेगा, संतान पक्ष से प्रसन्नता प्राप्त होगी ,अगस्त मास में कारोबार मध्यम होगा, व्यय की अधिकता होगी , स्वास्थ्य साधारण विपरीत रहेगा, संतान पक्ष की चिंता रहेगी, धार्मिक कार्यों में अरुचि रहेगी ,अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगे, मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा। मकर राशि सितंबर मास में कारोबार मध्यम होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी किन्तु व्यय भी अधिक होगा, अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, मित्रों का सहयोग प्राप्त नहीं होगा। अक्टूबर मास में कारोबार सामान्य होगा, आर्थिक स्थिति उत्तम होगी ,अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, व्यय की भी अधिकता होगी, संतान पक्ष की चिंता रहेगी। नवंबर मास में कारोबार उत्तम होगा, आर्थिक लाभ की दृष्टि से समय अनुकूल है, कारोबार के विस्तार की संभावना है, संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी, धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी, रुके कार्य बनेंगें, अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, विवाद से लाभ संभव

 
 

कुंभ (Kumbha)

इसका राशि स्वामी शनि है। यह पश्चिम दिशा की स्वामिनी है। यह राशि पुरुष जाति, विचित्र वर्ण, वायु तत्व वाली, शूद्र वर्ण, त्रिदोष प्रकृति वाली, ऊष्ण स्वभाव, अर्द्धजल, मध्यम संतान वाली, शीर्षोदय, क्रूर तथा दिनबली है। इसका स्वभाव शांत, विचारशील, धार्मिक तथा नवीन वस्तुओं का आविष्कारकर्ता है।कुम्भ राशि - गु,गे,गो,सा,सी,सू,स,सन 2024 ईस्वी कुंभ राशि - जनवरी मास में कारोबार मध्यम होगा , तथापि कार्यों में सफलता मिलेगी , आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा , स्त्री पक्ष की चिंता रहेगी , संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी। फरवरी मास में कारोबार मध्यम होगा, परिश्रम से विशेष लाभ प्राप्त होगा , संपत्ति द्वारा भी लाभ संभव है , संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी , स्वास्थ्य साधारण विपरीत रहेगा। मार्च मास में कारोबार सामान्य रहेगा , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , संपत्ति द्वारा लाभ संभव है किंतु व्यय की अधिकता भी रहेगी , विशेष प्रयास से कार्यों में सफलता मिलेगी। कुंभ राशि - अप्रैल मार्च में कारोबार सामान्य होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, शत्रु पराजित होंगें, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, धन का अपव्यय भी होगा । मई मास में कारोबार माध्यम होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा , धन का अपव्यय अधिक होगा ,स्वास्थ्य साधारण विपरीत रहेगा। जून मास में मानसिक चिंता ज्यादा होगी, पत्नी पक्ष की चिंता रहेगी, संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी, आर्थिक लाभ उत्तम होगा, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, यात्रा की भी संभावना है । कुंभ राशि जुलाई मास में कारोबार उत्तम होगा, संपत्ति द्वारा लाभ संभव है तथा संपत्ति के क्रय करने की भी संभावना है, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा ,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी ,पत्नी पक्ष की चिंता रहेगी ।अगस्त मास में कारोबार मध्यम होगा, आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, मानसिक चिंता बनी रहेगी, स्वयं का स्वास्थ्य साधारण ज्वर आदि से पीड़ित रह सकता है, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। कुंभ राशि सितंबर मास में आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, मित्रों से से प्राप्त होगा, कारोबार सामान्य रहेगा, संतान से प्रसन्नता प्राप्त होगी। अक्टूबर मास में कारोबार की स्थिति अनुकूल रहेगी, आर्थिक लाभ की दृष्टि से समय अनुकूल है, मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा ,शत्रु पराजित होंगें, संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी। नवंबर मास में कारोबार उत्तम होगा, कारोबार के विस्तार की संभावना है, रुके कार्य बनेंगें, धार्मिक कार्य में रुचि रहेगी, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी किंतु मानसिक चिंता बनी रहेगी।

 

मीन (Meen)

इसका राशि स्वामी गुरु है। यह उत्तर दिशा की स्वामिनी है। यह राशि स्त्री जाति, पिंगल वर्ण, जल तत्व वाली, ब्राह्मण वर्ण, कफ प्रकृति तथा रात्रिबली है। यह पूर्ण रूप से जल राशि है। इसका स्वभाव दयालु, दानी तथा श्रेष्ठ है। इसके द्वारा पैरों का विचार किया जाता है।मीन राशि - दी,दू,थ,झ,´,दे,दो,चा सन 2024 ईस्वी मीन राशि - जनवरी मास में कारोबार सामान्य होगा , भाग - दौड़ से कार्यों में सफलता मिलेगी , मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , रुके कार्य बनेंगें , संतान पक्ष की चिंता संभव है , मानसिक चिंता भी बनी रहेगी। फरवरी मास में कारोबार सामान्य होगा , मानसिक चिंता रहेगी , स्वयं का स्वास्थ्य इस अवधि में कुछ विपरीत रह सकता है , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी। मार्च मास में कारोबार सामान्य रहेगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , रुके कार्य बनेंगें , साधारण स्वास्थ्य पीड़ा संभव है। मीन राशि - अप्रैल मास में कारोबार उत्तम होगा, प्रयासों से रुके कार्यों में सफलता मिलेगी,संतान पक्ष की चिंता रहेगी ,आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी ,यात्रा की भी संभावना है , मान - प्रतिष्ठा में कुछ कमी रहेगी। मई मास में कारोबार उत्तम होगा, दौड़ - भाग से कार्यों में सफलता मिलेगी ,अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगें, आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, अपव्यय की भी अधिकता होनी । जून मास में कारोबार उत्तम होगा , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , शत्रु पराजित होंगें, अपव्यय की भी अधिकता रहेगी, यात्रा द्वारा लाभ संभव है। मीन राशि जुलाई मास में कारोबार उत्तम होगा, रुके कार्य बनेंगें, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , शत्रु पराजित होंगें, व्यय की भी अधिकता होगी। अगस्त मास में कारोबार उत्तम होगा , कार्यों में सफलता मिलेगी, संपत्ति संबंधी कार्य संभव है, स्वभाव में कुछ तेजी रहेगी, पत्नी के स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी। मीन राशि सितंबर मास में कारोबार उत्तम होगा ,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, पारिवारिक प्रसन्नता होगी, अपव्यय की भी अधिकता होगी ।अक्टूबर मास में स्वास्थ्य साधारण विपरीत रहेगा ,कारोबार उत्तम होगा, आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, अपने पराक्रम से लाभ प्राप्त करेंगें, पारिवारिक प्रसन्नता होगी। नवंबर मास में कारोबार सामान्य होगा, दौड़ भाग से विशेष लाभ प्राप्त होगा, रुके कार्य बनेंगें, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी, अपव्यय की भी अधिकता होगी। स्वर्ण पाद का शनि मिश्रित फल देता है। रजत पाद का शनि शुभ फल देता है। ताम्र पाद का शनि भी शुभ फल प्रदान करता है एवं लोह पाद का शनि पीड़ा कारक होता है। ग्रहों का उपचार राहु की शांति दान हेतु जौ, चित्रा राजमा की दाल, गहथ की दाल, नमक, काला वस्त्र दक्षिणा सहित दान करना चाहिये।राहु की शांति हेतु त्रिगुणित राहु के मंत्र 54000 का योग्य ब्राह्मण से जप करवाना चाहिए तथा दुर्वा की समिधा से हवन कराना लाभप्रद रहता है । 2.केतु की शांति तिल, चित्राराजमा, काला वस्त्र ,एक चाकू एवं लहसुनिया पत्थर दान करें एवं योग्य ब्राह्मण से केतु की शांति के लिए त्रिगुणित 51 हजार जप करवाएं एवं कुशा की समिधा से हवन कराना लाभप्रद रहेगा। 3.बृहस्पति की शांति पीली चने की दाल पीला वस्त्र कांशी की कटोरी में घी पीले पके केले एवं हल्दी दक्षिणा सहित ब्राह्मण को दान करनी चाहिए तथा गुरु की शांति के लिए त्रिगुणित 57000 जप योग्य ब्राह्मण से कराने चाहिए। 4.शनि की शांति शनि की शांति के लिए 69000 शनि के मंत्र का जप कराना चाहिए तथा शनि की समिधा शमी से होम कराना लाभप्रद रहता है । 5.शनि की साढ़े साती व ढ़ैया की षान्ति हेतु महामृत्युंजय के सवा लाख जप तथा शनि के दान व जप कराने चाहिये । काली उड़द, काला वस्त्र, लोहे के छाया पात्र में सरसों का तेल भरकर अपनी छाया देखकर दक्षिणा डालकर दान करें।

 
 

English